नई टिहरी,धनोल्टी सहित ऊँचाई वाले इलाको में गिरी बर्फ का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक

0
688

video
play-sharp-fill

नई टिहरी में मौसम ने बदला मिजाज, बर्फबारी होने से तापमान में आई भारी गिरावट, जहां एक और गरीब एवं कमजोर वर्ग ठंड से बेहाल है वहीं दूसरी तरफ नई टिहरी धनोल्टी सुरकंडा चंबा प्रतापनगर देवप्रयाग,सहित टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है दिल्ली गाजियाबाद राजस्थान आदि कई प्रदेशों के पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए टिहरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में घूमने के लिए आ रहे हैं।

यहां पहुंचे राजस्थान के पर्यटको बर्फबारी का खूब लुफ्त उठाया राजस्थान के पर्यटक को ने बताया कि हमने पहली बार बर्फ गिरते हुए देखी है और बर्फ का आनंद ले रहे हैं वास्तव में उत्तराखंड को देवभूमि इसीलिए कहा जाता है कि यहां पर प्रकृति ने अलग ही उपहार दिया है यहां पर प्रकृति ने अपनी अलग ही छटा बिखेरी है जिसको देखने के लिए पर्यटक यहां पहुंचते हैं

नई टिहरी की छोटी नन्ही बालिका ने बर्फ का आनंद लेते हुए उत्तराखंड से बाहर रह रहे उत्तराखंड वासियों को संदेश दिया कि उत्तराखंड में बर्फ गिरनी शुरू हो गई है और बर्फ का आनंद लेने के लिए वापस अपने घर चले आइए और बर्फ का आनंद लीजिए साथ ही अपने घरों की देखरेख भी हो जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here