पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने निकाली शव यात्रा

0
533

video
play-sharp-fill
आजकल देवप्रयाग विधानसभा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेश हल्ला बोल के तहत सब यात्रा निकाल गए हैं सरकार की कई नीतियों के खिलाफ कांग्रेश की यह यात्रा हिंडोला खाल से शुरू हुई और आज कीर्ति नगर पहुंची अपने तय कार्यक्रम के अनुसार  अगले 5 दिनों तक  यह  इस अच्छी यात्रा को लेकर पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र में घुमाएंगे  जिसके बाद 21 दिसंबर को देहरादून पहुंचेगी जहां विधानसभा भवन के समीप वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की  मौजूदगी में  कृष्णा नदी में अर्थी का दाह संस्कार किया जाएगा जिन्होंने बताया कि जिस एमसीसी अकादमी को  कांग्रेश देवरिया के दोनों खाल में लाई थी उसी अकादमी को  भाजपा सरकार ने पॉलिसी पर कर दिया  साथ ही  देवस्थान बोर्ड को लेकर पुरोहित समाज आंदोलनरत है टिहरी डेम टीएचडीसी को एनटीपीसी को दे दिया गया है कांग्रेश के समय में स्कूलों में गेस्ट टीचर की नियुक्ति की गई थी उन्हें सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया जिससे स्कूल अध्यापक दिन हो गए इसलिए सरकार की जनविरोधी नीतियों को के खिलाफ ही कांग्रेस मैदान में उतरी है आज यहां शव यात्रा कीर्ति नगर होते हुए कांडीखाल  पहुंची जहां पर टिहरी के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए

यह वही मंत्री प्रसाद नैथानी है जो हर साल जगदिशिला की डोली को गढ़वाल से लेकर कुमाउं के हर जिले में घुमाते है,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here