जिलाधिकारी ने बाल पलास योजना का शुभारंभ किया

0
529

video
play-sharp-fill
महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बाल पलाश योजना का जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला द्वारा विकास भवन सभागार में आये बहुत सारे बच्चों को अंडा व केला खिलाकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि बाल पलाश योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा (बुधवार व शनिवार) तथा दो दिन केला (सोमवार व मंगलवार) दिया जायेगा। उन्होने बताया कि जो बच्चे अंडा नही खाते उन्हे चारों दिन फल खिलाये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना के संचालन के लिये जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेठी बनायी गयी है। तथा उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर इस योजना की समीक्षा करेंगे तथा क्रय की गयी सामग्री की गुणवत्ता पर भी नजर रखेगें।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप अरोड़ा द्वारा योजना के बारे में बताया गया बैठक में सांख्यिकी सहायक पूनम नकोटी, सुपरवाईजर रजनी पंवार, महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक राखी असवाल व रजनी लखेड़ा सहित विभिन्न आगनबाडी केन्द्रों के बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here