जिला कार्यालय में डी एम टिहरी ने जनता दरवार में सुनी ग्रामीणों की समस्याये

0
335

जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार सम्पन्न हुआ। जनता दरबार में कुल 16 शिकायते दर्ज की गयी, जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं। दर्ज शिकायते लोनिवि, पेयजल, एवं पुनर्वास विभाग से सम्बन्धित थी।
जनता दरबार में बुडोगी की कुसुम चैहान ने बसन्त नई टिहरी में स्थित प्लाट नम्बर 437 का रास्ते के लिए नक्शा का सीमांकन करने,ग्राम क्यारी पट्टी मखलोग के शान्ति प्रसाद ने चम्बा आईटीआई रोड पर उनकी भूमि के उत्तरी साईड पर बिछायी गयी विद्युत लाईन को हटाने, सिल्ला उप्पू के शिव प्रसाद सैमवाल ने टिहरी डैम वन प्रभाग स्तर से कार्यो का भुगतान न किये जाने, मोलनो के ग्रामवासियों ने कोटी फैगुल बैण्ड से पौखाल बाजार तक मोटर मार्ग के अलाइंमेन्ट बदलवाने, नकोट के मदन सिंह राणा ने आवासीय भूखण्ड आवंटन करने, धलौल्टी के ग्राम विलवाला के ग्रामवासियों ने अनुसूचित बस्ती न्याली-खाला में पीने के पानी की पाईप लाईन की मरम्मत करवाये जाने, नगर मण्डल उपाध्यक्ष दर्मियान सिंह नेगी ने जौल-देवरी मोटर मार्ग के सुदृढीकरण, चम्बा-जौैल-बहेडा-कुडियालगाॅव मोटर मार्ग की मरम्मत, काॅलेज रोड चम्बा मल्ला में एक सुलभ शौचालय बनवाने, कंट्रिया नामे तोक नागणी सेरा की गूल नहर निर्माण तथा ग्राम आगर की उषा राणा ने राजीव गाॅधी नवोदय विद्यालय में पीजीटी हिन्दी पद पर संविधा के तहत नियुक्ति किये जाने प्रकरण जनता दरबार में रखे गये जिनकों जिलाधिकारी द्वारा सुना गया तथा मौके पर निस्तारण हेतु सम्भाव्य शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा अन्य शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यवाही के निर्देश दिये।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल, डीएसओ मुकेश, युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई जल निगम आलोक कुमार, ईई लोनिवि प्रन्तीय खण्ड केएस नेगी, जिला सेवायोन अधिकारी विक्रम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here