बोट के भुगतान की मांग को लेकर dm को दिया ज्ञापन

0
306

टिहरी झील के ऊपर प्रतापनगर की जनता के लिए आने जाने की सुविधा हेतु नाव लगाई गई थी,परन्तु बोट संचालन करने के लिए पुनर्वास बिभाग द्वारा इनका भुगतान नही किया गया जिससे  26/12/2019को फेरी बोट यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी टेहरी को ज्ञापन दिया, बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने कहा कि पूर्व में कई बार पुनर्वास विभाग, जिला अधिकारी , thdc को यूनियन ने पेमेन्ट के बारे में पत्र लिख चुके है किंतु अप्रैल से कोई पैमेंट नही हुई है, thdc पुनर्वास को 9 वोटों का भुगतान नही दे रहा है,औऱ धनराशि देने से मना कर रही है पेमेन्ट न होने से वोट मालिको पर बैंक, पेट्रोल पंप, ऑपरेटर का उधार हो गया है, जिससे वोट मालिक मानसिक दवाव में है और यह 31 /12/2019 तक ही बोट संचालन करेगा, उसके बाद thdc की समस्त जिमेवारी होगी, साथ ही  बोट यूनियन ने अपने भुगतान की मांग जिलाधिकारी से की है ताकि लोगो को राहत मिले अगर भुगतान नही होगा तो आने वाले समय मे नाव बन्द की जाएगी ज्ञापन देने वालो में  फेरी वोट संरक्षक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष हनुमत महर, सचिव युवराज चौहान, प्रकाश किरसाली, मोहित रावत, अनिल सकलानी, नरी, रावत, आदि सबि वोट मालिक थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here