ऑस्ट्रेलिया से उत्तराखंड लाई गई आस्ट्रेलियन मेरिनों भेड़

0
383

उत्तराखण्ड की भेड़ों की नश्ल सुधारने के लिए उत्तराखण्ड सरकार लाई है ऑस्ट्रेलिया से 240 आस्ट्रेलियन मेरिनों भेड़ ऑस्ट्रेलियन मेरिनों भेड़ें प्राप्त होने से उत्तराखंड के भेड़ पालकों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आस्ट्रेलियन मेरिनों भेड़ें प्राप्त होने से भविष्य में भेड़ पलकों को काफी फायदा होगा। यह उत्तराखण्ड में पशुपालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। एक तरफ तो इन भेड़ों ने उच्च गुणवत्ता की ऊन प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर उन की मात्रा में भी वृद्धि होगी। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी तेजी से ऊपर उठेगी। उत्तराखण्ड में भेड़ों की नश्ल सुधार के लिए राजकीय भेड़ प्रजनन प्क्षेत्र, कोपड़धार, घनसाली, टिहरी में 240 आस्ट्रेलियन भेड़ें आयातित की गई

पहले दिन यह भेड़ घनसाली के पशुपालन केंद्र में टिन के नीचे नही रही बल्कि खुले आसमान में रही,इनको भी उत्तराखंड की सर्दी पसन्द आ गई,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here