मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले सकलाना क्षेत्र के ग्रामीण

0
395

गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ व टिहरी भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय नेगी के  नेतृत्व  में सकलाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले
सुरकंडा -बनाली पम्पिंग योजना से जाने वाली आनन्दचौक पम्पिंग को लेकर सकलाना क्षेत्रजिलापंचायत क्षेत्र सदस्य आशा रावत सभी ग्रामप्रधान ,छेत्रपंचायत गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष धनौल्टी पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ व निवर्तमान टिहरी भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नेगी के नेतृत्य में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले ,छेत्र के लोगों का कहना है की सुरकंडा पम्पिंग योजना से बनाली और आनन्दचौक में पेयजल योजना जानी थी जिसमे बनाली की पेयजल योजना को शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है |आनन्दचौक की पेयजल योजना धन अभाव के कारण लंबित है जिस वजह से वहां की जनता ने सुरकंडा पम्पिंग योजना का विरोध किया छेत्र की जनता का कहना है की सुरकंडा पम्पिंग लाइन से चम्बा ,टिहरी हमारे छेत्र का पानी बहार जा रहा है जबकि उस योजना का लाभ पहले छेत्रीय ग्रामीणों को मिले ,छेत्रीय जनता का कहना है की जब तक आनन्दचौक पेयजल योजना को शासन से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलती तब तक सुरकंडा पम्पिंग योजना पर काम नहीं होने दिया जायेगा ,मुक्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की जल्द ही आनन्दचौक पम्पिंग दी जाएगी ,धनौल्टी के पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने छेत्रीय जनता को अस्वाशन दिया की आनन्दचौक पम्पिंग योजना को वित्तीय स्वीकृति मिलेगी ,छेत्र की जनता का विकास करना ही हमारा पहला कर्तब्य है ,मुक्यमंत्री व धनौल्टी पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ,भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय नेगी के अस्वाशन पर छेत्रीय जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन ख़त्म किया गया |मुख्यमंत्री से मिलने राज्यमंत्री महावीर सिंह रांगड़ ,संजय नेगी ,जिला पंचायत सदस्य आशा रावत ,तीरथ सिंह रावत ,दिनेश राणा ,सरिता रावत ,सुनील राणा ,गोविन्द रावत ,विजेंद्र हटवाल ,सुनीता हटवाल ,धर्मेंद्र मनवाल ,राजेंद्र मनवाल ,वीरेन्द्र राणा ,विक्रम सिंह राणा छेत्र के समस्त प्रधान व छेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here