गंगा के टापू पर फसे 3 पर्यटक

0
527

टिहरी गढ़वाल के थाना मुनि की रेती को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग पूर्णानंद घाट पर गंगा नदी के बीच में एक टापू में फंस गए हैं। सूचना पर तत्काल *प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट वीकेंद्र कुमार, उ नि शाहिदा परवीन आदि व जल पुलिस के कर्मचारी* मौके पर पहुंचे देखा कि 03 व्यक्ति गंगा नदी के बीच मे टापू पर फसे है* गंगा जी मे पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। तीनो व्यक्तियों को तत्काल राफ्ट व रसियो की मदद से टापू में पहुंचकर गंगा की तेज धार से स कुशल बाहर निकाला गया।
तीनो द्वारा बताया गया हम लोग बंगाल से आये है जल स्तर कम होने के कारण हम लोग गंगा के बीच मे चले गए थे थोड़ी देर बाद ही पानी का जल स्तर अचानक बढ़ाने लगा और बाहर निकलने के रास्ते बंद हो गए हम लोग बहुत घबरा गये थे कि पुलिस ने आकर हमे बचा लिया। तीनो को सुरक्षित इनके परिजनों के सुपुर्द किया गया पर्यटकों द्वारा व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशन्सा की गई।

विवरण निम्न प्रकार है।
1-गौतम मजूमदार पुत्र कार्तिक मजूमदार निवासी सतपुर 26 परगना थाना खरदह कोलकाता उम्र 35 वर्ष

2- कोनंद चक्रवर्ती पुत्र देवेंद्र चक्रवर्ती निवासी ग्राम पोस्ट कोटा बारा थाना भोगपुरी जनपद जलपाईगुड़ी कोलकाता उम्र 38 वर्ष 3 सुशील हलदर पुत्र विदेश्वर निवासी सतपुर थाना खड्डा जनपद 26 परगना कोलकाता पश्चिम बंगाल।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here