किताबो का बोझ कम करने के लिए मंत्री ने बांटे बच्चों को टेबलेट

0
625

उत्तराखंड में टिहरी की नरेंद्रनगर विधानसभा एक ऐसी पहली विधानसभा बनी जहां पर सबसे पहले छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गए

video
play-sharp-fill
उत्तराखंड सरकार के कृषि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर में 43 छात्र छात्राओं को टेबलेट बांटे और कहा टेबलेट बांटने का उद्देश्य यह है कि बच्चों को किताबों की बोझ से मुक्ति मिले क्योंकि टेबलेट देने पर बच्चे सभी विषयों की जानकारी टेबलेट के माध्यम से ले सकते हैं इससे किताबों का बोझ भी कम होगा और उत्तराखंड में नरेंद्र नगर विधानसभा एक ऐसी पहली विधानसभा होगी जहां पर सबसे पहले छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गए और अब आगे सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी प्रतिस्पर्धा के इस युग में बेहतर तकनीकी और इससे संबंधित उपकरण टेबलेट मुहैया करवाने हैं

नगर पालिका नरेंद्र नगर के हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुबोध उनियाल ने बच्चों को टेबलेट बांटे टेबलेट में एनसीईआरटी की पुस्तकें अंग्रेजी और हिंदी में 2 भाषाओं में दी गई है इससे एजुकेशन ऐप भी स्टॉल किया गया जा सकता है जूनियर हाई स्कूल नहीं हिन्दोलखाल को विधायक निधि से प्रोजेक्ट देने की घोषणा की कैबिनेट मंत्री की इस पहल पर अब छात्र छात्राओं के किताबो का बोझ करने कम करने का प्रयास किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here