नई टिहरी ITI में 7 फरवरी 2020 को लगेगा रोजगार मेला,

0
1187

बेरोजगारों के लिए शुनहरा अवसर,भारत सरकार की कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित आई0टी0आई0 परिसर, नई टिहरी में 07 फरवरी 2020 को एक रोजगार मेेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों/नियोजकों द्वारा सीधे रोजगार एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने कहा कि मेले में पल्स इण्टरनेशनल, अपोलो होम हेल्थ केयर, राॅकमैन, एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स टिहरी, इनोवा, सिपेट एवं नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बन्धित नियोजकों के आने की सम्भावनाएं है जो हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टर, बीएससी, एमएससी, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई/डिप्लोमा, एएनएम, जीएनएम, एमबीए फार्मासिस्ट, बी.फार्मा, एम.फार्मा, डी.फार्मा आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताधारियों को संवैतनिक रोजगार/ट्रेनिंग के साथ रोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि प्रतिभाग करने अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष (विभिन्न कम्पनियों की आवश्यकतानुसार आयु सीमा में परिवर्तन संभव) होनी आवश्यक है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सीधे अपना आॅनलाइन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर करवा सकते हैं। कम्पनियों द्वारा योग्यता एवं अनुभव के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
श्री विक्रम ने जनपद के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं से इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सुअवसर का लाभ लिये जाने की अपेक्षा की है। रोजगार मेले में प्रतिभागियों की सुविधा हेतु आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी से प्राप्त कर सकते है। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी मेला स्थल पर भी पंजीकरण करवाकर प्रतिभाग कर सकते है। जिससे प्रतिभागियों को रोजगार मेला दिवस में प्रवेश हेतु असुविधा न हो। उन्होने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, फोटो प्रतियों के साथ उपर्युक्त दिवस, तिथि व स्थान पर पंहुचकर अवसर पर लाभ उठा सकते हैं। उन्होने यह भी स्पष्ट किया है कि इस सम्बन्ध में कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। वही रोजगार मेले के सम्बन्ध में किसी भी पूछताछ के लिए 01376-232497, 9634275685, 9927216751, 7895225330, 9557992155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here