कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने हनुमंत राव कमेटी की सिफारिश लागू करने की मांग उठाई

0
913

टिहरी-कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में प्रेस वार्ता कर बताया कि कांग्रेस हाईकमान के द्वारा मुझे टिहरी गढ़वाल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मैं आभार प्रकट करता हूं। साथ ही अपने उन कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने मेरा साथ दिया है और सबसे पहले मेरा यह कर्तव्य होगा कि गांव के एक-एक बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं को तैयार करना है, ताकि आने वाले 2022 के चुनाव में कांग्रेस को वापस लाना है। क्योंकि चुनाव नजदीक हैं, इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जी जान से बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने में लगी है। क्योंकि भाजपा की कार्यप्रणाली से हर कोई त्रस्त है।महंगाई हो या फिर बेरोजगारी हर जगह जनता परेशान ही परेशान है। और अब उनकी उम्मीदें कांग्रेस पर हैं, जिसको लेकर अब कांग्रेश सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लगेगी

वही जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी फ्री करने के मुद्दे पर सत्ता में आई है, लेकिन हम एक-एक कार्यकर्ता को जोड़कर 2022 के चुनाव में मजबूती से लड़ कर सफल होंगे। क्योंकि हम पहले से ही टिहरी में हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने के लिए लड़ते आ गए हैं। हनुमंत राव कमेटी में साफ लिखा हुआ है कि विस्थापित परिवारों को बिजली पानी फ्री दी जाए। इस मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा लड़ती ही आ रही है और उत्तराखंड सरकार को नारायण दत्त तिवारी ने संजोकर जनता के सामने पेश किया दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बारे में पूछने पर बताया कि दिल्ली की भौगोलिक भौगोलिक स्थिति अलग है और उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति अलग है यहां जमीन आसमान का अंतर है इसलिए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कहीं कोई अस्तित्व नजर नहीं आता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here