टिहरी में 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन सेवा की हुई शुरूवात

0
604

जनपद टिहरी गढ़वाल मे महिला बाल विकास भारत सरकार की चाइल्ड लाइन 1098 सेवा शुरू हो गयी है जिसका शुभारंभ आज मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने हिल्ट्रान भवन मे किया,मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुऐ बताया की चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास भारत सरकार के द्वारा वित्त पोषित है तथा इसकी नोडल एजेंसी चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन है टिहरी जनपद मे इसको राड्स सहयोगी संस्था के तौर पर कार्य कर रही है |कार्यक्रम मे जिला प्रोविशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने जानकारी दी की आई सी पी एस के तहत चाइल्ड लाइन का उदेश्य समाज के कमजोर बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है |
फिलहाल चाइल्ड लाइन सेवा देश भर के 328 शहरों / जिलों में काम कर रहा है और एक साल में 1.5 मिलियन से ज्यादा कॉल्स का जवाब देती है। चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) भारत भर में बच्चों के लिए चाइल्डलाइन शुरू करने और निगरानी करने के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल संगठन है

बच्चों की सुरक्षा, अनैतिक कार्यों या फिर उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 सेवा शुरू की गयी जो बच्चों की सुरक्षा, अनैतिक कार्यों या फिर उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 सेवा की शुरुआत जिले टिहरी में कर दी गई है कार्यक्रम मे चाइल्ड लाइन के शुभारम्भ मे सुशील बहुगुणा द्वारा जानकारी दी गयी की
*कैसे काम करेगी हेल्प लाइन*
गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, तस्करी किए गए बच्चे, कामकाज में लगे बच्चे, मारपीट के शिकार बच्चे, उत्पीडऩ के शिकार बच्चे, खराब हालातों में फंसे बच्चे और देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत वाले सभी की मदद के लिए हेल्प लाइन 24 घंटे कार्यरत रहेगी। जैसे ही जिले से कोई बच्चा या व्यक्ति टोल फ्री चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल करेगा, तो टिहरी चाइल्ड डेस्क पर तैनात टीम सदस्य संबंधित की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचकर संबंधी बच्चे की मदद करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर हेल्प डेस्क पुलिस की मदद भी लेगी। इसके बाद बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड या बाल कल्याण समिति के माध्यम से संबंधित परिजनों या फिर बाल शिशु गृह में छोड़ा जाएगा, जहां बच्चे को पुनर्वासन ओर निरंतर फॉलोअप प्रदान किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की प्रभा रतूड़ी प्रेम सिंह बनगाई, वन स्टॉप सेंटर की वीना सजवाण रश्मि बिष्ट जिला प्रोविशन कार्यालय के सुखदेव बहुगुणा विनीता उनियाल कुमुद उनियाल नरेश तुलसी वकार कुनाल कुम्भी बाला भट्ट उर्मिला रविश चमोली कविता डबराल विजयलक्ष्मी डोभाल कविता रणावत रविंदर नेगी आदि उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here