बिना जांच के घर पहुंच रहे है शहरी बाबू,

0
550

टिहरी बिग ब्रेकिंग टिहरी जिले में बिना स्क्रीनिंग के घर पहुंच रहे है शहरी बाबू ,साथ ही बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे विदेश से आए 235 लोग ,जिला प्रशासन ने बनाये 8 चैकिंग पॉइंट,

video
play-sharp-fill

जहां कोरोना को लेकर दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ राजस्थान आदि सब जगहों में 31 तक सभी होटल मॉल सेंटर बन्द है और पहाड़ के बेरोजगार युबक इनमे नोकरी करते थे वह सब वापस अपने गाव घरों की तरफ आ रहे है ऐसे में वापस आ रहे लोगो की कोई जांच नही की जा रही है ऐसे में कई सामाजिक संस्थाओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोना से बचने के लिए बाहर से आ रहे लोगो की स्क्रीनिंग करके उन्हें आने दिया जाय,ताकि कोरोना बाहर से गाव में न पहुंच सके,

टिहरी जिले में 289 भारतीय और 292 विदेशी दाखिल हो चुके हैं। इनमें से 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की। यानी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही घूम रहे हैं। विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग वापस लौट आए थे। सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। लेकिन जिले के अंदर प्रवेश करते समय भी उनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 220 भारतीय लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई। 77 लोग अभी तक स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर हैं। 

सीएमओ टिहरी डॉ. मीनू रावत का बताया कि अभी तक बाहर से आने वाले 220 मरीज हैं जिनमें 153 कोरोना के मामले में जांच चल रही है और 67 की जांच हो चुकी है जो ठीक है, इस मामले में सभी सीएससी पीएससी सेंटरों को अलर्ट किया गया है और समझाया गया है कि किस प्रकार से कोरोना सस्पेक्टेड लोगों को जांच करनी है ताकि उन पर नजर रखें,जो आशा व फार्मेसिस्ट है सभी को ट्रेंड कर दिया गया है और जिले में 8 चेक पोस्ट बना दिए गए हैं सबसे मुख्य चेक पोस्ट भद्रकाली में बनाई गई है जहाँ पर पहाड़ आने वाली सभी गाड़ियों में आ रहे सवारियों को चेक किया जा रहा है साथ ही उनका पूरा डाटा नोट किया जा रहा है इन चेक पोस्ट में एक फार्मासिस्ट डॉक्टर और सेवक रहेंगे वाह दो शिफ्ट में काम करेंगे और जो जिले में प्रवेश करेंगे उनको वहां पर रोककर उनकी पूरी डिटेल नोट की जाएगी कि कौन व्यक्ति ,यात्री बस कार से को रोकर किस जगह से आया है और कहां जाएगा पूरी जानकारी ली जाएगी जिस पर शक होने पर उन पर हमारी सीएससी पीएससी के आशा व फार्मेसिस्ट टीम नजर रखेगी, डिस्टिक हॉस्पिटल बौराड़ी व नरेंद्र नगर में आइसोलेटेड रूम वाले बेड बना दिए हैं तीन पीएससी सेंटर फ़कोट पिलखी नंदगाव में भी आइसोलेटेड बेड वाले रूम बना बना दिये है

जिले के ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती क्षेत्र में छह मोबाइल टीम बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में लगाई हैं। पहाड़ में भी बाहर से आने वाले लोगों का पता लगाकर उनके पास टीम भेजी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here