तहसील दिवस में डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव ने मंच से उतर कर खुद पहुंचे विकलांग महिला के पास समस्या सुनने,हर जगह हो रही है डीएम की तारीफ

0
838

video
play-sharp-fill
देहरादून जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने ऋषिकेश के तहसील दिवस में जनता दरबार लगाया। ओर फरियादियों की समस्याएं सुनी,इनमे सड़क , पेंशन , खाद्द पूर्ति , सिचाईं एवं शिक्षा आदि समस्या प्रमुख रहे । कई फरियादी तहसील दिवस में जिलाधिकारी के आश्वाशन पर सन्तुष्ट हुए ,तहसील दिवस में कुल 150 फरियादी पहुँचे एवं कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 फ़रियादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे है जिनमें सबकी समस्या सुनी गई एवं अधिकारियों को 20 दिन के अंदर समस्याओं की निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।

जिलाधिकारी के द्वारा सुनी गई समस्याओं पर जनता खुश नजर आई सबसे ज्यादा खुश तब दिखी जब जिलाधिकारी में एक विकलांग महिला के समस्या सुनने और प्रार्थना पत्र लेने खुद मंच से नीचे महिला के पास गए,जनता दरवार में आये कई लोगो ने कहा कि ऐसे जिलाधिकारी हमने पहले कभी नही देखे जैसा आज देखा जो अधिकारी रहते हुए भी उनके अंदर कोई बडप्पन नही है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here