अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ का सम्मान

0
862

video
play-sharp-fill
देहरादून,सेवा टीएसडीसी के सहयोग से आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोसायटी फॉर अवेयरनेस ऑफ वूमेन एडवोकेसी एंड लिटरेसी( सवाल सामाजिक संस्था) के तत्वाधान में उत्तरांचल प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया

इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष,अति विशिष्ट अतिथि डीआईजी अरुण मोहन जोशी एसएसपी देहरादून, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा बड़थ्वाल निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्री एस एल भारज अधिशासी निदेशक सामाजिक एवं पर्यावरण टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड,विशिष्ट अतिथि श्री सुनील अग्रवाल अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड़ इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि एसएसपी विशाखा अशोक, विशिष्ट अतिथि सीओ पल्लवी त्यागी रहे

सवाल सामाजिक संस्था के द्वारा सम्मान समारोह में श्रीमती अनुरंजिता रावत प्रधानाचार्य राजहंस पब्लिक स्कूल मियां वाला (शिक्षा ),बहन हेमलता( समाजसेवी ),दीपा कौशलम् (समाजसेवी),एसआई ज्योति चौहान ( महिला हेल्पलाइन )प्रभारी देहरादून, प्रिया गुलाटी (समाजसेवी),डॉ सुमित सतीश मेहता( चिकित्सा ),अल्पना अली (अधिवक्ता ),वर्षा सिंह (पत्रकारिता), मानसी नेगी (खेल ),दून केरियर क्लासेस( शिक्षा ),एजुकेशन एकेडमी (शिक्षा ),निधि गौर अवदान आईएएस अकैडमी (शिक्षा ),आकाश गोदियाल( संस्कृति ),अक्षिता बिजल्वाण( संस्कृति ),राजेश्वर पैन्यूली (सी ए )को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में सवाल सामाजिक संस्था की अध्यक्ष लष्मी बिष्ट ‘मधु’ , सचिव अरविंद नौटियाल, कार्यक्रम संयोजक गीता मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा पुरोहित, पूर्व महिला आयोग सदस्य रेखा बहगुणा, व सविता,

सेवा टीएसडीसी के सहयोग से आज कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया

वही कार्यक्रम में सम्मानित हुए महिलाओं ने महिला दिवस के बारे में अपने अपने विचार रखे,सवाल सामजिक संस्था के द्वारा हर वर्ष अलग अलग फील्ड में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान करेंगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here