उत्तराखंड सरकार ने 14 लोगो को पहुंचाया टिहरी व उत्तरकाशी

0
852

आपको बता दें कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा लॉक डाउन किया गया था जिस कारण जो लोग जहां थे वही रहे इसके बाद भी हरियाणा पंजाब से आ रहे 14 लोगों को उत्तराखंड और हिमाचल राज्य के सीमा पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा देहरादून जिले पौंटा साहिब के इन 14 लोगो को राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन
में रखा गया ओर इन्होंने एक महीने क्वॉरेंटाइन का समय पूरा करने के बाद उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड परिवहन की बसों से इन 14 लोगों में दो युवकों को टिहरी ओर उत्तरकाशी छोड़ने के लिए आई थी जिनमे दो लोग टिहरी जिले के है और 12 उत्तरकाशी के है

उत्तराखंड परिवहन की बस इन लोगों को लेकर सुबह 11 बजे नई टिहरी पहुंच गई थी परंतु प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली को देखते हुए यह लोग दो-तीन घंटे तक बस में ही भूखे प्यासे बैठे रहना पड़ा,कागजी कार्यवाही में धीमी चल रही है और पुलिस ने केले देकर हमारी भूख रूकी,

वही बस में बैठे उत्तरकाशी के चमन लाल ने कहा कि हमने सुबह 6 बजे एक चाय पी थी और चाय पीने के बाद अभी तक जिला प्रशासन ने हमें खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं की जिस कारण भूख से परेशान है जिला प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली को चलते रोडवेज की बस में दो घण्टे से अधिक बैठे रहे,

जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली कितनी धीमी गति से चल रही है जिससे बाहर से आ रहे लोगो को कई समय इंतजर करना करना पड़ता है,
इन लोगो का कहना है कि सरकार को कार्य मे तेजी लाने के लिए स्टाफ बढ़ाना चाहिए ताकि लोग परेशान न हो सके क्योंकि पहले ही लोग परेशान है और फिर यह आकर ओर परेशान हो जाते है,

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here