कोरोना पर जिला प्रशासन ने किया मेडिकल बुलेटिन जारी

0
522

जरूर पढ़ें नई टिहरी:-कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रभावित देशो से अबतक जनपद में कुल 403 व्यक्ति एवं देश के विभिन्न राज्यों से कुल 12666 व्यक्तियों ने प्रवेश किया है। जनपद में प्रवेशित कुल व्यक्तियों में से 128 को होम कॉरेन्टीन पर रखा गया है जबकि 275 व्यक्तियों ने 28 दिन का आॅबर्सवेशन पीरियड पूरा कर लिया है। इसके अलावा 45 वियक्तियो को संस्थागत कॉरेन्टीन पर रख गया है जिसमे से 27 को जीएमवीएन गेस्ट हाउस बौराड़ी तथा 18 व्यक्तियों को जीएमवीएन ऋषिलोक मुनिकीरेती में रखा गया है। आइसोलेशन में कुल 3 व्यक्तियों जिसमे 01 जिला चिकित्सालय बौराड़ी व 02 वियक्तियो को सी एच सी बेलेश्वर में रखा गया है। जनपद से आज कोई सैंपल जांच हेतु लैब नही भेजा गया है। अबतक कुल 8 सेम्पल लिए जा चुके है जिसमे से 06 सेम्पल की जांच रिपोर्ट रिर्पोट आ चुकी है तथा संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जनपद में आइसोलेशन/करेंटाइएन सेंटर हेतु 61 चिह्नित स्थानों पर 734 बैड भी तैयार किये गए है। जनपद के पाॅच राहत शिविरों में अबतक कुल 216 व्यक्तियों को रखा गया है। जिसमे 95 पूर्णानंद इंटर कालेज, 43 जीआईसी गूलर, 36 बद्री केदार समिति आश्रम, 30 जू०हा०स्कूल मुनिकीरेती तथा 12 व्यक्तियों को चाहत होटल कीर्तिनगर में ठहराया गया है। राहत शिविरों में वियक्तियो के भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य इत्यादि सुविधाएं सुचारू है। वही आज निराश्रितों, असहाय व्यक्तियों मे 140 ड्राई राशन किट का वितरण, 1223 वियक्तियो को कुक्ड फुड के पैकेट वितरित किये गये हैं। जनपद में आतिथि तक 6412 गैस सिलेण्डर की उपलब्धा है जिसमें 5062 घरेलू व 1350 व्यवसाहिक गैस सिलेण्डर शामिल है। वहीं 402.242 के०एल० डीजल तथा 256.978 के०एल० पेट्रोल उपलब्ध है। जिले में खाद्य सामग्री की भी पर्याप्त उपलब्धता है जिसमें 874.865 मीट्रिक टन गेंहूॅ, 1361.690 मीट्रिक टन चावल, 43.086 मीट्रिक टन चीनी, 269.48 क्विंटल चना दाल तथा 245.77 क्विंटल मसूर दाल उपलब्ध है। स्वास्थ्य उपकरणों/सामग्री में 06 आई०सी०यू० बेड, 60 वी०टी०एम०, 301 पीपीई किट, 1883 एन-95 मास्क, 31842 थ्री लेयर मास्क, 51 ऑक्सिजन सिलेंडर, 24656 सेनिटाइजर, 128 स्प्रे मशीन, 10095 ली०ब्लीचिंग पाउडर, 2620 ली० सोडियम हाइपो क्लोराइड तथा 17 डेडिकेटेड एम्बुलेंस उपलब्ध है। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियो में 150 मेडिकल ऑफिसर, 83 नर्स, 19 लैब टेक्नीशियन, 20 एम्बुलेंस स्टाफ, 1052 आशा, 1990 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 220 ए०एन० एम०, 135 फार्मेसिस्ट, 155 सेनिटेशन वर्कर शामिल है। जनपद में सोशल डिस्टनसिंग का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here