लॉक डाउन में जरूरत मंदों की मदद को सवाल सामाजिक संस्था आई आगे,

0
676

देहरादून-जरूरत मंदो की मदद को सवाल सामाजिक संस्था ने बढ़ाये हाथ,संस्था भी बढ़ चढ़कर लोगों की मदद को निरंतर प्रयासरत
है,सवाल सामाजिक संस्था ने लॉक डाउन के दौरान पैदा हुई समस्या को देखते हुए छात्रों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं संस्था ने गरीब बच्चों को स्कूल सामग्री वितरित की है इसके अलावा करीब 150 गरीब स्कूल बच्चों को जो बाहरी जिलों से देहरादून में कोचिंग व पढ़ने आए थे उनके लिए सवाल सामाजिक संस्था की ओर से खाद्यान्न सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई ताकि इन बच्चों को खाने की समस्याओं से न जूझना पड़े इस दौरान बच्चों को करोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाया गया लॉक डाउन के चलते छात्र अपने घरों में ही कैद हैं कई ऐसे छात्र हैं जो गरीब हैं और उनके परिजन मजदूरी करके बच्चों के लिए काफी किताब का जुगाड़ करते हैं लेकिन लॉक डाउन के चलते काम बंद होने के कारण ऐसे लोगों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सवाल सामाजिक संस्था इन छात्रों की मदद के लिये आगे आई है संस्था ने छात्रों को बैग कॉपी आदि सामग्री वितरित की, संस्था द्वारा छात्रों को सामग्री वितरित किए जाने पर बच्चे खुश नजर आए, साथ ही संस्था की अध्यक्षा ने पहाड़ की तीन लड़कियों को सेलकुई में किसी किसी कंपनी में रोजगार करती थी लॉक डाउन के चलते कंपनी के काम बंद होने पर वह 1 महीने तक किराए के कमरे में रह रही थी,ओर वह काफी समय से अपनी मौसी के पास विकासनगर जाना चाहती थी लेकिन लॉक डाउन के कारण वह नहीं जा पाई, संस्था को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस की मदद से इन बालिकाओं को उनकी मौसी के घर पहुंचाया, साथ ही देहरादून में पढ़ाई करने वाले बच्चों के घर में रसोई गैस खत्म होने पर इन बच्चों को संस्था द्वारा भरा सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट ‘मधु ‘ने छात्रों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखने को कहा लक्ष्मी बिष्ट ‘मधु’ने कहा कि सवाल सामाजिक संस्था समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है और आगे भी मदद करती रहेगी,

सवाल सामाजिक संस्था को अपना योगदान देने वाले श्रीमती अंजुश्री जुयाल (ऐ. डी. जे), अमित चंदेल, दिशांत चंदेल, अमित ममगाईं, श्रीमती वंदना शर्मा, वैभव चंदेल, श्रीमती रजनी (शिक्षिका) ,मानस बर्थवाल श्रीमती हेमा जोशी , श्रीमती उपमा शुक्ला, अरविंद नौटियाल वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि समय-समय पर मदद के लिए सवाल सामाजिक संस्था आगे आती रहेगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here