कांग्रेसियों ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन,चिन्हीकरण को लेकर उठाये सवाल

0
735

टिहरी-कांग्रेसियों ने फाइव ए ब्लाक में एक दर्जन से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन का बांटी साथ ही कह कि वह प्रत्येक मोहल्ले वार उन परिवारों की पहचान कर राशन बांटने का काम कर रहे हैं जिनके परिवार में कमाने वाला मुखिया या बेटा नहीं हैं ओर उन्हें लाकडाउन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस ने ऐसे परिवारों को चिन्हित कर राशन कीट देने का काम शुरू किया है। ओर कह की हम इस समय पूरे जन मानस के साथ खड़े है,ओर सरकार के द्वारा कोरोना से बचने के लिए जो निर्देश दिए जा रहे है उनका पालन जरूर करे,पहले जीवन है

video
play-sharp-fill

वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति भट्ट ने जिलाधिकारी को सुझाव देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना से निपटने के किये शुरुआत के ओहले सप्ताह अच्छे से काम किया लेकिन अब इनकी टीम आलस ओर हिलाहवाली से काम कर रही है और जिला प्रशासन के द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय में बनाई गई टीम के द्वारा मजदूरों का सही से चिन्हीकरण नही किया जा रहा है ओर न ही सही तरीके से खाद्य सामग्री नहीं बांटी जा रही है जबकि कई मजदूर ऐसे हैं जिनको कई बार खाद्य सामग्री मिल गई और कई मजदूर ऐसे हैं जिनको कि एक बार भी खाद्य सामग्री नहीं मिली जिससे जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं

सुझाव दिया कि जिले में जितने भी मजदूर या नेपाली बाहर से आए हुए है उनका पूरा प्रोफाइल नाम फ़ोन नंबर सब नजदीकी थाने में दर्ज है और जिले में जितने भी खाद्य सामग्री बांटी जा रही है उन सब को नजदीकी थानों के माध्यम से खाद्य सामग्री दी जाय, इससे खाद्य सामग्री वितरण में पारदर्शिता आएगी जिससे हर मजदूर तक खाद्य सामग्री पहुंच जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here