लॉक डाउन के चलते दो लड़की नहीं मिल पाई अपनी बीमार पिता से, पिता का हुए देहांत

0
796

टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत मोटना गांव निवासी महावीर सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे जो किसी बीमारी से पीड़ित थे जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था लेकिन लॉक डाउन होने के कारण दिल्ली के अस्पताल ने मरीजों का इलाज करने से बंद कर दिया था उसके बाद महावीर सिंह देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए वहां पर इलाज करने के बाद वह एंबुलेंस के माध्यम से अपने गांव मोटना पहुंचे और महावीर सिंह को आभास हो गया था कि वह कुछ ही दिन जीवित रह पाएंगे इसलिए वह जौलीग्रांट से सीधे एंबुलेंस के माध्यम से अपने घर मोटना पहुंचे ओर अपने परिजनों से कह दिया था कि मेरे देहरादून में रह रहै बच्चो को घर बुला दो लेकिन लॉक डाउन होने के कारण महावीर के दो बेटियाँ सुनैना ओर सुनीता घर नही आ सके

इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र बरवांन ने ट्यूटर पर लॉक डाउन के कारण देहरादून में फसी इन लड़कियों के बारे में पोस्ट डाली तो उनके बाद प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार,ने देहरादून सेलाकुई के थाना प्रभारी विपिन बहगुणा ने ट्यूटर का संज्ञान लेकर इन लड़कियों का देहरादून से टिहरी जाने का पास बनवाया, ओर अब यह लड़किया देहरादून से अपने घर टिहरी के लिए चल चुकी है देहरादून के सेलाकुई थाना प्रभारी ने इनकी मदद करते हुए इन्हें घर भेजने का कार्य किया,उसके बाद यह लड़कियां अपने घर मोटना पहुंची

दुख दुख की बात यह है कि लॉक डाउन के कारण यह लड़कियां अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सकी यह लड़कियां देहरादून के सेलाकुई में किसी कंपनी में नौकरी करती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here