जौनपुर के रा०आ०वि० ललोटना के अध्यपको द्वारा बच्चो को दी जा रही है ऑनलाइन शिक्षा

0
1024

टिहरी गढ़वाल के जौनपुर बिकास खण्ड के राजकीय आदर्श विद्यालय ललोटना के शिक्षक लॉक डाउन में विद्यालय बंद होने के चलते बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिला रहे हैं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 27-7 -2019 को अभिभावकों से सीधा संपर्क और शिक्षण गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था इसी ग्रुप के माध्यम से विद्यालय के शिक्षक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से पाठ्यक्रम के आधार पर 3D डेमो एनीमेशन पीपीटी आदि अनेक प्रकार के वीडियो या इमेज विकसित करके ग्रुप में साझा करते हैं और बच्चे घर बैठे ही अपने शिक्षकों के ज्ञान का लाभ उठा रहे हैं बच्चे और अभिभावक इस नए अनुसंधान में खूब रुचि ले रहे हैं,बच्चों की विकट समस्याओं या व्हाट्सएप उपलब्ध ना होने की दशा में शिक्षक अभिभावक दूरभाष से ही सीधे बच्चों से बात करके समस्या का निराकरण करते हैं

आदर्श विद्यालय ललोटना में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक 80 बच्चे अध्ययनरत हैं लगभग सभी अभिभावकों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध होने से बच्चों को यह लाभ मिल रहा है विद्यालय का सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होना था अध्यापकों ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह नेक काम मार्च के अंतिम सप्ताह में ही प्रारंभ कर दिया था इससे पूर्व शिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण में स्मार्ट क्लास और आईसीटी का उपयोग किया जाता है

विद्यालय में 4 सहायक और एक प्रधान अध्यापक नियुक्त हैं ऑनलाइन शिक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया ग्रुप एडमिन विद्यालय प्रशासन की देखरेख में संचालित होती है विद्यालय में विभिन्न विषयों गणित के श्री विजय सेमवाल हिंदी के महादेव गोड अंग्रेजी के अजय नेगी सामान्य में श्रीमती रचना के अध्यापक नियुक्त हैं सभी अध्यापक अपने अपने विषय में आईसीटी का प्रयोग करते आए हैं और इस समय घर बैठे ही बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास करें हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here