ई-पास के आवेदन निरस्त करने की शिकायतों पर विधायक ने डीएम को फोन पर आवश्यक सेवाओं के पास तत्काल बनाने को कहा

0
1178

टिहरी-भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने ई-पास के आवेदन निरस्त करने की शिकायतों पर डीएम डा. वी षणमुगम को फोन पर बात करके आवश्यक सेवाओं के ई पास तत्काल बनाये जाने को कह,ताकि गंभीर बीमारी या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में लोगों के ई-पास की सुविधा मिले, लोगो द्वारा अति आवश्यक काम ले लिए ई पास के आवेदन निरस्त करने की शिकायतें सामने आ रही हैं। लोगों का ये भी आरोप हैं कि संबंधित अधिकारी फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझ रहे।

उत्तराखंड के हर जिले में लॉकडाउन है बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है, जिससे लोग बिना जांच के सीमाओं के अंदर प्रवेश न कर सके। इस बीच गंभीर बीमारी या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में जिले से बाहर जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर कई शिकायतें आ रही हैं। ई-पास के कई आवेदन प्रशासन ने बिना किसी वजह के निरस्त कर दिए जा रहे है,

विधायक धन सिंह नेगी ने डीएम को फोन पर जरुरी काम वाले लोगों के ई-पास बनाने के निर्देश दिए। जिस पर जिलाधिकारी ने इस संबंध
में विधायक के की बातों का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी को अतिआवश्यक ई पास को जारी करने को कह है ताकि दिक्कत न हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here