टिहरी बांध परियोजना में कोटेश्वर डेम के अधिकारियों ने गरीबो को राशन किट देकर की मदद,

0
586

टिहरी-

video
play-sharp-fill
नो राज्यो को बिजली देने वाले कोटेश्वर बांध परियोजना के अधिकारियों ने अब कोरोनकाल में असहाय ,गरीबो की मदद करनी शुरू कर दी है

कोटेश्वर बांध यूनिट परियोजना के महाप्रबंधक उमेश कुमार सक्सेना ने बांध प्रभावित जरूरत मंद सौ ग्रामीणों परिवारों को क्यारी में राशन कीट बांटी। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के इस दौरान टीएचडीसी सेवा लगातार जरूरत मंदों की मदद में आगे आ रही है। कोटेश्वर बांध यूनिट अकेले ही टीएचडीसी सेवा के माध्यम से अब तक 14 सौ जरूरत मंद परिवारों को राशन कीट बांट चुका है। इसके अलावा जरूरतमंद ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाईजर का भी वितरण किया गया है।

कोटेश्वर बांध के उप महाप्रबंधक सीएसआर हर्ष कुमार जिंदल का कहना है कि कोटेश्वर यूनिट से अब तक लाकडाउन में जरूरतमंद ग्रामीणों की मदद में 14 लाख की धनराशि खर्च की है। लगातार ग्रामीणों की मदद में जुटे हैं। ओर कह कि बांध प्रभावित ग्रामीण किसी भी तरह की दिक्कत में न रहें। इसके लिए कोटेश्वर बांध यूनिट गांव वालों के बीच जाकर उनकी मदद कर रही है।

वही गरीब ग्रामीणो को राशन किट मिलने से खुशी है और कोटेश्वर बांध परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद दिया कि इन्होंने कोरोना काल मे राशन देकर मदद की,ओर हम सब ग्रामीण उम्मीद करते है कि आगे भी इसी तरह से गरीब ग्रामीणों की मदद करेंगे,

इस मौके प्रबंधक सीएसआर भगवती प्रसाद कपटियाल, बचन सिंह भंडारी, जगदंबा आदि मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here