उत्तराखंड में मुख्य सचिव की दौड़ शुरू ,ओम प्रकाश अगले मुख्य सचिव ?

0
715

देहरादून–प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कार्यकाल इसी माह 30 जुलाई को समाप्त हो रहा है शासन ने प्रदेश के नए मुख्य सचिव के लिए फाइल आगे बढ़ा दी है सूत्रों की माने तो पत्रावली अभी जो चलाई गई है उसमें अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को नया मुख्य सचिव बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर से होना है

प्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के उत्तराधिकारी को लेकर कई नाम चर्चाओं में हैं सूत्रों के अनुसार इसमें वरिष्ठता के हिसाब से सबसे पहला नाम अनूप वधावन का है 1985 बैच के आईएएस अधिकारी है जो उत्तराखंड आने के इच्छुक नहीं है उनके बाद 1987 बैच के आईएएस ओमप्रकाश का नाम है अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री समेत अन्य महत्वपूर्ण है देख रहे हैं इनके बाद 1988 बैच के आईएएस डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू आईएएस राधा रतूड़ी और मनीषा पवार भी इस पद के पात्र हैं केंद्र में तैनात डॉ सुखबीर सिंह फिलहाल वापसी को लेकर इच्छुक नहीं हैं ऐसे में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश और राधा रतूड़ी में से ही किसी एक का नया मुख्य सचिव बनना तय है सूत्रों की माने तो शासन ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बनाने के लिए पत्रावली आगे बढ़ा दी है माना जा रहा है कि इस बीच कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो फिर जल्द ही उनके नए मुख्य सचिव बनने पर मुहर लग जाएगी। अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here