पूर्व विधायक विधायक भीमलाल आर्य निजी मुचलके पर रिहा

0
557

Braking-टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य सहित तीन समर्थकों के साथ घनसाली की जन समस्याओं को लेकर डीएम आफिस के बाहर धरने पर बैठे थे, बीती रात पुलिस ने डी एम आफिस परिसर से 10 बजे के करीब गिरफ्तार कर आईटीआई अस्थाई जेल में भेज दिया था
एक रात आस्थाई जेल में रहकर उनको आज शुक्रबार को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है

video
play-sharp-fill

नई टिहरी पुलिस थाने से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और थाने से बाहर निकलते ही भीमलाल आर्य ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया,कह मेने घनसाली की जन समस्याओं के मुद्दे पर धरने में शांति पूर्वक बैठा था और कोविड के नियमो के तहत धरने पर बैठ था साथ ही एक महीने पहले ही धरने पर बैठने की सूचना डीएम कार्यालय को दे दी थी,लेकिन जिस तरह से कल पुलिस ने बर्बरता के साथ रात को गिरप्तार किया है उनकी में निंदा करता हु

मेने एक महीने का समय और जिला प्रशासन को दिया है कि जिन जिन कामो का शासन देश हुआ है उन पर जल्दी काम करे नही तो एक महीने बाद फिर से धरने पर बैठूंगा,और सरकार पर आरोप लगाते कहां की पूरे प्रदेश में लोकतंत्र व्यवस्था का नंगा नाच कल रात को नाचा गया यह लोकतंत्र के लिए बड़ा चिंतनीय विषय है आखिर हमने क्या बुरा किया कि जो हमने घनसाली विधानसभा की जन समस्याओं के मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे थे क्योंकि हमने मांग की थी कि जो पहले की सरकार ने जिन कामों का जीओ जारी किया है उन कामों को तत्काल किया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here