भारत के सर्वोच्च शक्ति प्रतिष्ठान में उत्तराखण्ड का लाल IAS मंगेश

0
945

टिहरी-भारत देश की सर्वोच्च सेवा के एक काबिल अफसर मंगेश घिल्डियाल अब पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से निकल कर देश के सबसे शक्तिशाली प्रतिष्ठान में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं। बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में बतौर जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए लाखों लोगों को दिल जीतने वाला यह होनहार अफसर अब पीएमओ में अपनी सोच और ऊर्जा से एक नई लकीर खींचेगा यह कामना हर उत्तराखंडवासी कर रहा है। बतौर पत्रकार मैने भी दर्जनों आईएएस अफसरों को बेहद नजदीक से देखा और समझा है। हर अफसर में कोई न कोई खूबी और कोई न कोई कमी होती है। लेकिन मंगेश घिल्डियाल एक ऐसा अफसर है जो सिर्फ पत्रकार ही नहीं बल्कि हर उस इंसान को लिखने पर मजबूर कर देता है जो सत्ता और शक्ति में बदलाव की चाह रखता है। आईएएस मंगेश घिल्डियाल के पीएमओ में तैनाती की खबर के दिन से ही सोशल मीडिया में जो ट्रैंड चला वह उनकी जबरदस्त फैन फालौइंग की बानगी भर है। उनके प्रशंसक तो कई ऐसे लोग भी हैं जो अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर नहीं कर सकते। किसी डीएम के साथ फ़ोटो और सेल्फी खिंचवाने का क्रेज मैंने तो अब तक अपने उत्तराखण्ड में नही देखा। शायद बेहद कम आईएएस में लोगों का विश्वास जीतने का ये हुनर होता है। पीएमओ रवानगी से पहले आज टिहरी जिला मुख्यालय में आईएएस मंगेश घिल्डियाल को विदाई देने के हर किसी में होड़ मची रही। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इस युवा अफसर के पीएमओ में जाने के बाद उत्तराखंड में जो जगह खाली हुई है वह भर पाएगी या फिर लोगों को चार साल का इंतजार करना पड़ेगा जब फिर से मंगेश घिल्डियाल उत्तराखंड में तैनात हों। लेकिन ऐसा नहीं है आईएएस मंगेश से लोगों को उम्मीदें हैं कि वह पीएमओ से भी उत्तराखंड के विकास की नई पटकथा लिखेंगे।

टिहरी जिले में उनके चार माह के छोटे से कार्यकाल में उ न्होंने न जाने कितने ऐसे काम किए कि वह लोगों के लिए भगवान बन गए। लेकिन पीएमओ में उनके राह इतनी आसान नहीं होगी। उस शक्ति प्रतिष्ठान में देश के चुनिंदा आईएएस अफसर तैनात हैं और इन सबके बीच में अपनी जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन उम्मीद हर किसी उत्तराखंडवासी को ये है कि आईएएस मंगेश वहां पर अपनी कार्यशैली और सोच से अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

साभार- अनुराग उनियाल वरिष्ठ पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here