डीजीपी अशोक कुमार ने कहा पुलिस पब्लिक सेवा के लिए बनी है

0
3194

टिहरी डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल भ्रमण के दौरान टिहरी पहुंचे। यहां पर डीजीपी ने पुलिस सहित आम लोगों के साथ सम्मेलन में प्रतिभाग कर समस्याओं को जाना। डीजीपी के सामने आम लोगों ने बढ़ते ड्रग्स कारोबार, धनोल्टी सहित जिले के विभिन्न कस्बों बढ़ते जाम को लेकर समस्या रखी। महिला व साईबर क्राईम को लेकर भी सम्मेलन में लोगों अपनी समस्यायें रखी।
सम्मेलन में बोलते हुये डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उनका मानना है कि पुलिस पब्लिक के लिए है। पुलिस को आम जनता के जहां विश्वास बनाना है, वहीं मुजरिमों के बीच भय पैदा करना है। पुलिस वेलफयर को लेकर भी वे चिंतित है, लेकिन पुलिस को जिम्मेदार, जबाब देह, स्मार्ट व मार्डन देखना चाहते हैं, पुलिस में लापरवाही व अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि पब्लिक की डिमांड पर वह मौहल्ला कमेटियों की गठन की शुरूआत करेंगे। यह भी प्रयास करेंगे कि प्रत्येक थाना एक गांव गोद लेकर उस गांव की समस्याओं का समाधान करे। ड्रग्स को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि ड्रग्स को रोकने के लिए सभी को पुलिस की मदद करनी होगी। जिसमें ड्रग्स की सप्लाई व डिमांड की चैन को तोड़ना होगा। जिसके लिए आम लोगों की मदद की जरूरत पुलिस को होती है। साईबर क्राईम को लेकर डीजीपी ने आगाह करते हुये कहा कि आन लाईन व्यवस्था में क्राईम भी आन लाईन हो गया है। इसलिए आन लाईन के उपभोग में लालच में न पड़े, किसी को अपने पिन व कार्ड नंबर किसी भी हाल में न दें। जाम से बचने के लिए डीजीपी ने आम लोगों सहित जिला प्रशासन सहित पालिकाओं व पंचायतों से अपील की, कि स्थानीय स्तर पर इसका समाधान कर अधिक से अधिक वाहनेां को खड़ा करने के लिए पार्किंग व वैकल्पिक व्यवस्थायें बढ़ायें। पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए हमें पार्किंग सुविधायें पर्यटकों को देनी होंगी। इस मौके पर डीएम इवा श्रीवास्तव, डीआईजी राजीव स्वरूप, एसएसपी तृप्ति भट्ट, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष शांति भट्ट, गोविंद विष्ट, इमाम मुफती जुबैर, राजपाल मियां, निवेश बहुगुणा सहित दर्जनों मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here