ब्रेकिंग-अबैध हॉटमिक्स प्लांट के फैलाये कोलतार में लोमड़ी की फंसने से मौत,

0
500
डोबरा चांठी रोड़ पर झुल्क रामगढ़ गांव के निकट चलाये जा रहे अबैध हाटमिक्स प्लांट के अनियमित रूप से फैलाये गये कोलतार में एक लोमड़ी के फंसने के बाद बुरी तरह से जख्मी होने के बाद मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से पंवार कंस्ट्रक्शन कंपनी के अबैध हॉटमिक्स प्लांट पर कार्यवाही की मांग की है, पूर्व में ग्रामीणों की कई बकरियां भी प्लांट के फैलाये कोलतार के चपेट में आ चुकी हैं। ग्रामीणों ने अबैध हॉटमिक्स प्लांट को हटाये जाने की भी मांग की है। ओर जिला प्रशासन ओर बन बिभाग को चेतावनी भी दी है कि अगर इस अबैध हॉटमिक्स प्लान्ट पर जल्दी कार्यवाही नही करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा
 लोमड़ी के मिक्सर प्लांट के कोलतार में फंसने के बाद जख्मी होने से झुल्क रामगढ़ के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। ग्रामीणों ने प्लांट के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया।
ग्रामीणों  का कहना है कि प्लांट के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर अनियमित तरीके से उनके खेतों सहित कई स्थानों पर कोलतार फैला दिया गया है। जिससे में जानवर तो फंस कर घायल हो ही रहे हैं। आम लोगों के भी कोलतार में फंसने की आसार बने हुये हैं।
जो लोमड़ी कोलतार में फंस गई थी। उसे हॉटमिक्स
video
play-sharp-fill
प्लांट के वर्करों ने किनारे फेंक दिया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वनविभाग को दी, तो वन विभाग के कर्मी लोमड़ी को ट्रीटमेंट के लिए पशु अस्पताल ले गये। जहां पर लोमड़ी की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी बकरियों भी कोलतार में फंस चुकी हैं। जिन्हें बमुश्किल यहां से निकाला गया। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के कारणों गांव का पर्यावरण दूषित हो रहा। जिससे ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियां होने की आशंका है। प्लां
बन बिभाग के अधिकारी का कहना है कि लोमड़ी की कोलतार में फंसने के बाद मौत हो गई है। यह शिड्यूल 3 का प्राणी है। मामले में प्लांट स्वामी के खिलाफ जुर्माना काटने की कार्यवाही की जा रही है। जुर्माना न देने पर उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here