अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूडी ने जीन्स मुद्दे पर सीएम का समर्थन किया,

0
481

सीएम तीरथ सिंह रावत के द्वारा जीन्स पर दिए गए बयान को लेकर दुबई में रह रहे अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूडी ने समर्थन किया है,ओर कह 

video
play-sharp-fill
की

उतराखंड के  मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत  ने फटी हुई जींस के बारें दो सही शब्द क्या बोल दिये, विरोधी पार्टियों को बोलने का मौक़ा मिल गया । सब विरोधी पार्टीयों को यह भी पता है कि उतराखंड के मुख्यमंत्री जी ने जो बात कही एक दम सही कही, फिर वोट बैंक की राजनीति करते हैं । राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है ।  आज मैं उन सभी विरोधियों को बताना चाहता हूं कि आज विदेशी लोग भारतीय संस्कृति को अपनाने में लगे हैं और सबसे बड़ा दुख की बात है कि हम भारतीय विदेशी संस्कृति को अपनाने में लगे हैं जबकि उत्तराखंड और भारत की संस्कृति सर्वोपरि है इस संस्कृति में मानव की सभ्यता झलकती है और जिस तरह से फटे कपड़े के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा वह कहीं भी गलत नहीं कहा सबसे आश्चर्य की बात है कि फिल्म इंडस्ट्री के जो लोग आज फटे जींस के बारे में विरोध कर रहे हैं उन्हें यह नहीं पता कि वहां किस अंदाज में यह बात बोलकर उत्तराखंड की संस्कृति को खत्म करने में लगे हैं

अमिताभ बच्चन की पत्नी वो पोती कुछ कह रही थी उनके लिए में यही कहूँगा और अमिताभ बच्चन के परिवार के द्वारा कहे हुए शब्दों के बारे में बताओ तो उन्होंने आज तक किसी भी मुद्दे पर नहीं कहा जबकि हमारे देश में कई घटनाएं हो चुकी हैं उन पर एक भी शब्द बोलना उचित नहीं समझा और जहां पर देव भूमि की संस्कृति भारत की संस्कृति की बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने दो शब्द क्या बोले कि अमिताभ बच्चन की पोती ने जवाब दे डाला वह पहले अपने अंदर झांक कर देखें की वह फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह से आए और अमर सिंह ने उनकी किस तरह से मदद की लेकिन उन्होंने अमर सिंह कि कहीं पर भी मदद नहीं की यह ऐसे लोग हैं जो मतलब के लिए उपयोग करते हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here