टिहरी जिला प्रशासन ने किया उत्तराखंड का पहला लक्जरी कोविड कियर सेंटर तैयार,मरीजो को मिलेगा घर जैसे वातावरण

0
954

उत्तराखंड ही नही देश का पहला लक्ज़री कोविड कियर सेन्टर टिहरी जिले के भागीरथी पुरम में बन के तैयार हो गया है जिसमे कोरोना संक्रमित मरीजो के मनोबल बढ़ाने के लिए टिहरी जिला प्रशासन ने हर प्रकार की सुविधा प्रदान की है

भागीरथी पुरम में बना लक्जरी कोविड कियर सेंटर में जो भी कोरोना संक्रमित मरीज आएगा उसे यह पर घर जैसा वातावरण मिलेगा,उसे यह पर योगा,संगीत,लक्जरी कमरे बेड,प्रत्येक बेड पर गद्दा, रजाई व तकिया, पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली, शुद् आर०ओ० का पानी की व्यवस्था मिलेगी,

साथ ही उन्हें संक्रमित व्यक्ति की इम्युनिटी को बनाये रखने के लिए सेंटर में भर्ती प्रत्येक रोगी को एक दिन ने दो बार काढ़ा पिलाया जाएगा।

,ताकि मरीज का मनोबल ऊंचा रहेगा उसे मानसिक शांति मिलेगी,

यह पर आए मरीजो को हॉस्पिटल में भर्ती होने जैसी कोई अनुभूति न हो इसके लिए उनके मनोरंजन की व्यवस्था के साथ-साथ घर मे रहने जैसा वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया

 

टिहरी डीएम इवा श्रीवास्तव ने बताया कि यह पर 450 बेड का कोविड कियर सेंटर बनाया गया है ओर यह पर 100 बेड ऑक्सीजन के होंगे,जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा,

 

 

वही सेंटर में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि एक कमरे में केवल 3 व्यक्तियों को रखा जाएगा ताकि एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी निरंतर बानी रह सके। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर वापस अपने घर जाने वाले व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर प्लाजमा डोनेट करे इस हेतु सेंटर के निकासी द्वार पर हस्ताक्षर के लिए बैनर की भी व्यवस्था की गई है।

रोगियों को पोष्टिक व गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन की व्यवस्था भी की गई है।

टिहरी सीएम की इस पहल से कोविड कियर सेंटर में आये मरीजी खुश है इस सेंटर में स्वास्थ बिभाग के सात अधिकारी व कर्मचारी तैनात है और सुरक्षा के लिए पीआरडी बिभाग से 8 कर्मचारी तैनात किए है

वही विधायक धन सिंह नेगी ने भागीरथीपुरम स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में बने लक्जरी कोविड कियर सेंटर का निरीक्षण किया ओर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कि उन्होंने कोरोना मरीजो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बहुत अच्छा कोविड सेंटर बनाया जहां पर मरीजो को घर जैसे वातावरण मिलेगा,अभी 3 मरीजी सेंटर में आये है

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here