भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा घटिया तरीके से बनाई गई पुस्ता/सड़क टूटी, ग्रामीणो ने की जांच की मांग,जांच से खुल सकते है कई राज

0
462

भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग
चम्बा में बनाया गया पुस्ता घटिया निर्माण के चलते टूटा गया है ग्रामीणो ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन ने अभी तक  भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है ,जहां जहा पर भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आल वेदर रोड का काम किया है वह पर शिकायतें मिल रही है कंपनी के द्वारा घटिया निर्माण किया गया है जिससे एक ही बरसात में  सड़क पुस्ता टूट गए,

जबकि चम्बा टनल के आसपास की सड़क भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बनाई है जो कई जगहों पर घटिया निर्माण करने के चलते कई दिन पहले टूट गई है ओर आज यह पुस्ता भी टूट गया जिससे भारत सरकार की आल वेदर रोड परियोजना पर सवाल उठने लगे,  है,https://youtu.be/bU9OOE_9txU

टिहरी जिले के चंबा ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखोलगांव के पास ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सड़क के किनारे का पुस्ता अचानक टूट गया जिससे कि जानमाल की हानि होते-होते बची।

आपको बता दें कि कुछ कुछ माह पूर्व चम्बा टनल की रोड पर गुलड़ी गांव के पास पुस्ता टूट गया है। अब लगातार सड़क किनारे पुस्ते टूटने से ग्रामीणों ने निर्माण दाई संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये है

ग्रामीणों का कहना है कि ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत निर्माण दाई संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से भी की लेकिन जिला प्रशासन भी इसमें मूकदर्शक बना है उन्होंने सरकार से ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत हुए कार्यों की जांच की मांग की है।

साथ ही जब हमारे द्वारा चम्बा टनल के आसपास बनाई जा रही सड़क पुस्ते का नक्शा मांग गया तो कंपनी ओर बीआरओ ने नक्शा देने से मना कर दिया इससे साफ होता है की नक्शा कुछ हो है और धरातल में काम कुछ और किया जा रहा है जिसकी जांच होनी अतिआवश्यक है फिर सच्चाई जनता के सामने आ जायेगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here