Live बारिश से बही कार,

0
464

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हरिद्वार में आज हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी ने कार को बहा कर ले गयी ओर कार हारकीपौड़ी के समीप घाट तक पहुचा दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरिद्वार की बारिश के पानी ने कार को बहा दिया.

बता दें कि, सूखी नदी के पास जगह खाली होने के कारण नदी के पास ही लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं. आज अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी के पानी ने कार को बहा दिया. इसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बनाया गया है.

 

हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण सूखी नदी में जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण वहां पर खड़ी गाड़ि बह गईं जो कि वैगनआर है कार का मालिक होटल में था और और उसने आपनी गाड़ी को बाहर खड़ा किया हुआ था कार के मालिक का नाम नरेंद्र है और पानीपत हरियाणा का रहने वाला है कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही जलस्तर कम होता है वैसे ही दोनों गाड़ियों को निकाल लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here