ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, डीपीआरओ को दिए जाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई ,नाराज ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

0
2501
टिहरी जिले के चंबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा हैडम मल्ला के वार्ड सभासदों द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा की गई अनिमितताओं  के खिलाफ गाव के ग्रामीणों ने अविश्वास प्रस्ताव  पंचायत राज अधिकारी को  दिया गया लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी अभी तक डीपीआरओ द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नही की गई,
साथ ही आरटीआई से ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए विकास कार्यों में गड़बड़ियां पाई जाने पर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने प्रधान को हटाने के लिए जिलाधिकारी को 2-6 -2021 को एक पत्र लिखा
लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा 2 महीने बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई
 नाराज ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा कार्यवाही न किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की,
हैडम मल्ला में ग्राम प्रधान द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों में सही कार्य नही किया गया  ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से एक अविश्वास प्रस्ताव उत्तराखंड पंचायत राज एक्ट 2016 के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करते हुए प्रस्तुत किया परंतु 2 महीने बीत जाने पर भी आज तक जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की,
  डीपीआरओ द्वारा एक्ट की जानबूझकर अनदेखी की गई है एक माह के भीतर अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही संपन्न कराने  का स्पष्ट दिशानिर्देश होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई जबकि इस बारे में उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी यह मामला आया है
दो महीने से कार्यवाही न होना किसी बड़े राजनीतिक दबाव माना जा रहा है क्योंकि ग्राम प्रधान अनिता कोठारी सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी है ,
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान पति जय प्रकाश कोठारी का भी ग्रामीणों के कार्य के हस्तक्षेप रहता है जो नियम विरुद्ध है
वहीं जिलाधिकारी ने अब कहा कि जिलाधिकारी युवा आशीष श्रीवास्तव ने नाराज ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि डीपीआरओ को बुलाकर इस मामले को समझा जाएगा और नियमानुसार इस पर कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here