जनहित चिटफंड कंपनी जनता के 2 करोड़ 30 लाख रुपए लेकर फरार है

0
713

टिहरी के घनसाली में एक चिटफंड कंपनी के संचालक लोगों के दो करोड़ 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
कंपनी में बतौर एडवाइजर कार्यरत स्थानीय व्यक्तियों ने घनसाली पुलिस थाने में प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जबकि एडवाइजर दिगपाल कठैत ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कर रखी है और जल्द से जल्द मामले की जांच का निवेदन किया है

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि घनसाली में वर्ष 2017 से संचालित जनहित निधि लिमिटेड में वह जनवरी 2019 से बतौर एडवाइजर काम कर रहे थे। कंपनी में करीब 500 खाताधारकों के करीब दो करोड़ 30 लाख रुपये जमा थे। शुरूआती दिनों में लोगों को अच्छा रिटर्न मिला। लेकिन पांच साल पूरे होने पर लोगों ने जमा पूंजी वापस मांगनी शुरू की तो कंपनी का मैनेजर चंचल अप्रैल माह में अचानक फरार हो गया।

कंपनी के एडवाइजर महिमानंद और दिगपाल ने बताया कि वह चेयरमैन अजय यादव से मिलने देहरादून गया था। उन्होंने 15-15 लाख के दो चेक दिए थे, लेकिन वह बाउंस हो गए थे। उसके बाद चेयरमैन ने 10 मई 2021 तक पूरा भुगतान भेजने का भरोसा दिया। लेकिन पैसा नहीं मिला तो वह 18 जून 2021 को मुरादाबाद स्थित कंपनी के मुख्यालय पहुंचा। लेकिन, वहां कोई नहीं मिला।

चेयरमैन के मुख्य सलाहकार अमर सिंह पुत्र गैंदा सिंह और चेयरमैन के भाई प्रीतम सिंह यादव से बात की तो उन्होंने भी जल्द पैसा लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन आज तक एक भी पैसा नहीं मिल पाया है।

घनसाली पुलिस थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में कंपनी के चेयरमैन अजय यादव और निदेशक मंडल में शामिल सरिता केसरवानी, रवीश यादव, ममता यादव, मनीष उर्फ अभिषेक यादव और निगम यादव पर दो करोड़ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष शिवमोहन शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।ओर सूचना मिल रही है कि इस मामले में इन लोगों के खिलाफ टनकपुर चंपावत में भी एक मुकदमा दर्ज है जहां पर तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
गिरफ्तार हुए लोगों में रवीष यादव, निगम यादव और ममता यादव शामिल हैं जबकि कंपनी का चेयरमैन अजय यादव और उसका बेटा अभिषेक यादव अभी भी फरार चल रहे हैं, जबकि घनसाली से इसमें 84 लोग एडवाइजर हैं और एक हजार से अधिक लोग खाता धारक हैं जिनका इसमें पैसा जमा है
ओर चंपावत पुलिस और टिहरी पुलिस मिलकर इनको गिरफ्तार करेंगे। जबकि इस चिटफंड कंपनी पर देशभर में जगह जगह एफआईआर दर्ज हो रखी है अब पुलिस इसमे कब तक अजय यादव को गिरफ्तार कर पायेगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here