पर्यटक स्थल केम्पटी फॉल में पर्यटक की पानी में डूबने से युवक की मौत

0
346

विश्व विख्यात पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से घुमने से आये 7 लोगों में एक युवक की झरने के पानी में नहाने से मौत हो गई.. जिसकी सुचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई.. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया.. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से पानी से रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकला..
पर्यटन स्थल केंपटी फॉल में सात व्यक्ति ,1- नीरज कुमार पुत्र शीशपाल सिंह निवासी सुशीला विहार जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ,2-कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मरसाना सेफाली नगर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश,3-अजय कुमार पुत्र रामचरण निवासी हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश,4-महेश चंद पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश,5- जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मनवीर सिंह निवासी ग्राम भूड़ जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश,6-सोनू पुत्र भगवत सिंह निवासी गुरुस गंज जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश,7- अरविंद उर्फ जहूर पुत्र रेवती निवासी हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश घूमने व नहाने के लिए आए थे । उक्त लोग केंपटी फॉल में अलग-अलग तालाब में नहा रहे थे।

उपरोक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति अरविंद उर्फ जहूर पुत्र रेवती निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष नहाते समय तालाब में गहरे पानी में जाने से डूबने की वजह से इस व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से संपर्क कर उनको अवगत करा दिया गया है।

कैम्पटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल का कहना है कि ये 7 लोग कैम्पटी फॉल में नहाने के लिए आये थे.. जिसमें कुछ इनके साथ के दुसरे तालाब में नहाने के लिए चल गए.. उन्होंने कहा कि ये युवक एक पत्थर के ऊपर सेल्फी लेने के लिए जा रहा था.. जिससे इसका पैर फिसल गया और ये पानी में जा गिरा.. जिससे इसके सर पर चोट आ गई.. उन्होंने कहा मौत का कारण प्रथम दृष्टयता सर पर चोट लगना माना जा रहा है.. वंही कहा कि शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here