नेलांग घाटी में 150 साल पुराना लकड़ी का पु‍ल टूरिस्‍टों के लिए खुला,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों और आम जनता से की अपील

0
651

उत्‍तरकाशी की नेलांग घाटी में बना 150 साल पुराना लकड़ी का पु‍ल टूरिस्‍टों के लिए खोल दिया गया है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों और आम जनता से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण स्थान को जाकर देखें और अनुभव करें। उन्होंने खास कि इस पुल को कश्मीर के पठानों ने बनाया है। यह पुल 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद बंद कर दिया गया था। पर्यटन मंत्री ने कहा कि ये पुल ऐतिहासिक और रणनीतिक महत्‍व का है। एक समय में यह भारत और तिब्‍बत के बीच सीमा पार व्‍यापार का मुख्‍य रास्‍ता था। इसे भैरोंघाटी के नजदीक खड़ी चट्टानों पर लोहे की रॉड के साथ लकड़‍ियां बिछाकर बनाया गया है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बना यह पुल इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है। कारीगरी और हिम्मत की मिसाल देश के किसी भी अन्य हिस्से में देखने के लिए नहीं मिलती। यह पुल 59 साल बाद आम जनता के लिए खुला है।

बाइट- सतपाल महाराज-पर्यटन मंत्री-उत्तराखण्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here