आखिर कब होगी जांच,घटिया तरीके से पिपलोगी पुल बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही,

0
326

टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत लंबगांव के समीप जलकुर नदी पर पीपीलोगी सहित कई गाव को जोड़ने के लिए पौने 8 करोड़ रूपया से झूला पुल बनाया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरणो में है और इस पुल पर घटिया तरीके से किये गए काम के कारण उदघाटन से पहले ही इस पुल पर लगी रेलिंग उखड़ने लगी है

रानी पोखरी पुल टूटने के बाद उत्तराखंड सरकार ने सभी पुलों की जांच करने के निर्देश दिए थे,परन्तु अधिकारी है जिनका इस पुल की सुरक्षा पर कोई ध्यान नही दिया और न ही जांच करवाई गई

जबकि आसपास के ग्रामीणों ने इस पुल की जांच करवाने के लिए बार बार मांग कर रही है,लेकिन पुल का काम करने वाली कंपनी की ऊंची पकड़ व रसूख के चलते कंपनी के खिलाफ कोई जांच नही हो पा रही है साथ ही ग्रामीणो ने बताया कि इस पुल का काम एक बड़ी कंपनी को दिया गया था और उस कंपनी ने पेटी कॉन्टेक्ट में आगे दो-तीन ठेकेदारों को यह काम दिया गया,जिस कारण पुल की यह दशा हो रही है,

इस पुल के विस्तार पूर्वक जानकारी जल्दी आपके सामने पढ़ने को मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here