भाजपा सासंद अनिल बलूनी ने जताई पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर कड़ी आपत्ति,पाकिस्तान के सेना जनरल को भाई कहना दुर्भाग्यपूर्ण,

0
210

देहरादून.उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने हरीश रावत द्वारा पाकिस्तानी सेना के जनरल को भाई कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि हरीश रावत जैसे वरिष्ठ राजनेता उस व्यक्ति को ‘भाई’ कह रहे हैं जिसके हाथ हमारे सैनिकों के खून से रंगे है। हरीश रावत उत्तराखंड के हैं, कहने की आवश्यकता नहीं है कि जब हर घर से यहां औसतन एक सैनिक है। ऐसे में हरीश रावत जी का यह बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। रावत जी ऐसा सोचा समझा बयान देकर किस तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, और कहां के वोट बैंक को साध रहे हैं। कांग्रेस की यह राजनीति देश का मनोबल तोड़ने वाली है।

राजनीति से प्रेरित इस तरह के बयान से उत्तराखंड के हर सैनिक परिवार को ठेस पहुंची है क्योंकि जो पाकिस्तान हमेशा भारत से द्वेष भावना रखता है उस पाकिस्तान के जनरल को भाई कहने पर हरीश रावत की राजनीति  तुच्छ राजनीति दर्शाती है राजनीति में क्या कोई इतना गिर जाए कि वह अपने देश के सैनिकों का इस तरह से अपमान कर सकें पाकिस्तान के सेना जनरल को भाई कहने का तात्पर्य सीधे-सीधे भारत की साथ साथ उत्तराखंड के सैनिक परिवारों का अपमान समझा जा सकता है यह सबके समंझ से परे है कि यह कौन सी राजनीति हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here