मोबाइल लाइट जलाकर करवानी पड़ी प्रसव पीड़ित महिला की डिलीवरी

0
806

टिहरी जिले में प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत पड़िया गांव की सोनिका पत्नी दिनेश उम्र 26 साल प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी जिसे परिजनों व गांव के लोगों के द्वारा निजी वाहन से समुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लम्बगांव अस्पताल में लगभग 4 बजे पहंचाया जहां पर बिजली ना होने के कारण अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के द्वारा रिस्क लेकर मोबाइल की लाइट जलाकर प्रसव पीड़ित महिला सोनिका की डिलीवरी करवानी पड़ी खुशी के बात है कि

जच्चा बच्चा सुरक्षित है

आपको बता दें कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लमगांव में बिजली की लाइट चले जाने से नर्सिंग स्टाफ के द्वारा मोबाइल की लाइट जलाकर सोनिका की डिलीवरी करवाई गई जिसमें जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं साथ ही परिजनों व सामाजिक कार्यकर्ता ओ ने आरोप लगाया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लंबगांव में बिजली की समस्या हर समय बनी रहती है जिस कारण आए दिन मरीजों समस्या उठानी पड़ती हैं

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लंबगांव के डॉक्टर आकाशदीप ने बताया कि अस्पताल में जनरेटर तो है लेकिन उसमें तेल नहीं है और तेल हम इसलिए नहीं ला पाते हैं कि हमें अधिकार नहीं है कि हम कोई समान ला सके, डॉक्टर आकाशदीप ने कहा कि हमने कई बार अस्पताल के प्रभारी कुलभूषण व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी नई टिहरी को इस समस्या के बारे में अवगत करवा दिया है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में बिजली की समस्या बनी रहती है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लंबगांव के अस्पताल की डिटेल

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लमगांव में 15 कमरे हैं जिसमें 5 डॉक्टर, 5 स्टाफ नर्स, 2 फार्मेसिस्ट, 2 वार्डआया, 3 ड्राइवर, 3 सफाई कर्मी, 3 एंबुलेंस, 1 पियोन, 1 बी ई ओ,
1 जनरेटर, इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में है फिर भी इस अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here