मंत्री सुबोध उनियाल ने जान जोखिम में डालकर जेसीबी के पल्ले में बैठकर नदी पार करके पहुंचे आपदा ग्रस्त गांव में

0
700

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जान जोखिम में डालकर आपदा ग्रस्त इलाके में जाने के लिए जेसीबी के पल्ले मैं बैठकर नदी पार की उसके बाद आपदा ग्रस्त इलाके का भ्रमण किया क्योंकि आपदा ग्रस्त इलाके में जाने के लिए आपदा से सारे  रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और आपदा ग्रस्त गांव में जाने के कोई रास्ता नहीं था ओर गाव में जाने के लिए बीच मे बहुत बड़ा पानी का गधेरा बन गया था जिससे गाव में जाना मुश्किल हो गया यह ,तो फिर केबिनेट मंत्री ने जेसीबी के पल्ले में बैठकर गधेरा  पार किया ,फिर आपदा ग्रस्त गांव में पहुंचे,ओर ग्रामीणो की समस्या को सुना,

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने धमांदस्यु पट्टी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों बवानी, कठ्या, बडल और धौड्याकला का मुआयना किया। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को यहां सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उक्त जगह में बीते 28 अगस्त को आई आपदा से अधिक नुकसान हुआ है। पूरी तरह से मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके काश्तकारों के अधिकांश खेत बह चुके हैं। बताया कि नदी ने यहां अपना रास्ता बदल दिया है इससे यहां लगातार खतरा बना हुआ है। हेतु जिलाधिकारी को सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मनीष डिमरी, प्रधान वंदना, उमेश भंडारी, हुकुम भंडारी, राम भरत, राकेश पांडे, रमेश पुंडीर, प्रशासन एवं पीएमजीएसवाई और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नरेंद्रनगर से विनोद गंगोटी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here