टिहरी झील के किनारे पर्यटक स्थल कोटि कालोनी में बोटिंग पॉइंट के आसपास फैली गंदगी का अम्बार, टिहरी झील विकास प्राधिकरण, जागो

0
337

एशिया के सबसे बड़ी टिहरी बांध की झील को देखने के लिए लगातार पर्यटक कोटी कॉलोनी में पहुंच रहे हैं साथ ही पर्यटक कोटी कॉलोनी में पहुचकर वोटिंग का आनंद भी ले रहे हैं

कोटी कॉलोनी में वोट संचालन का कार्य टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा संचालित करवाया जा रहा है लेकिन कोटी कॉलोनी के आसपास पर्यटक स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस और ना तो नगरपालिका न पर्यटन विभाग और न ही टिहरी झील विकास प्राधिकरण का ध्यान गया है

आजकल टिहरी झील के किनारे इस गंदगी में कई तरह के मच्छर उत्पन्न हो गए हैं जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है

लेकिन आश्चर्य की बात है कि टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा बोटिंग प्वाइंट आदि जगहों पर साफ सफाई नहीं की गई जिससे वोटिंग पॉइंट के आसपास कई जगहों पर कूड़ा कचरा गंदगी बिखरा हुआ है

बोटिंग प्वाइंट पर काम करने वाले वोट चालकों ने कहा कि हमारे द्वारा टाडा को कई बार कहने के बाद भी टिहरी झील विकास प्राधिकरण के द्वारा यहां पर साफ सफाई नहीं की गई जबकि टिहरी झील विकास प्राधिकरण नाव संचालन व देखरेख करवाने के नाम पर हमसे टैक्स वसूल ता है परंतु सफाई के नाम पर किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं की गई,

जिससे यहां पर बाहर से आने वाले पर्यटक इस गंदगी को देखकर वापस चले जाते है

इस गंदगी से बाहर से आने वाले पर्यटकों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है और टिहरी झील में फैली गंदगी से पर्यटको के बीच अच्छा मेसेज नही जा रहा है ,कोटि कालोनी में हर दिन 5 सो से एक हजार के बीच पर्यटक टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लेने आते है,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here