एडीएम टिहरी रामजी शरण शर्मा ने अलमस गाव में जाकर सुनी ग्रामीणो की समस्या,

0
309

टिहरी के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम अलमस में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
ट्रस्ट द्वारा अलमस में विगत 40 वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। इस संबंध में ट्रस्ट के मुख्या डॉ सुनील सैनन ने एडीएम को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामवासियो ने सड़क, उद्यान, कृषि, जलागम विभागों से संबंधित शिकायते भी रखी। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों ने ग्रामवासियो को योजनाओ की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि केवल एक व्यक्ति के प्रयास से किसी गांव में कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है यह ट्रस्ट के प्रयासों से साफ जाहिर होता है। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अलमास का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, ग्राम प्रधान रीना देवी के अलावा क्षेत्रीय अधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here