डीएम इवा आशीष ने गाव में जाकर जाना जल जीवन मिशन की हकीकत,पूछा पीतल की टोंटी की जगह क्यों लगी प्लास्टिक टोंटी

0
392

टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय से सटे गांव केमसरी व भिलोड पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन के तहत केमसरी में 16 जबकि भिलोड में 14 घरों को हर घर नल व हर घर जल संयोजन से जोड़ा गया है। केमसरी व भिलोड के ग्रामवासियो ने गांवो में बने पुराने वाटर टैंको को बदले जाने की आवश्यकता बताई। जिसपर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण में दोनों गांव में नए आरसीसी वाटर टैंको के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें। इसके साथ ही केमसरी में 1500 मीटर पुरानी पाइप लाइन में से शतिग्रस्त 500 मीटर पाइपलाइन को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने दोनों गांव के पेयजल स्रोतों पर बने टैंको में रफनिंग फिल्टर लगाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ग्राम वासियों को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध हो सके। दोनों गांव के निरीक्षण के दौरान कुछ-कुछ घरों में पीतल की जगह प्लास्टिक की टोटियां पाई गई जिस पर ग्राम वासियों का कहना था कि पीतल की टोंटी खराब हो जाने के कारण प्लास्टिक की टोटियां लगाई गई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता व ग्राम वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here