एक्सक्लुसिव:-भारी बारिश के बीच गौला नदी मैं फसा हाथी

0
290

हल्द्वानी- पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इस बीच हल्दुचौर और लाल कुआं के बीच हाटा ग्राम के पास गौला नदी के बीचों-बीच एक हाथी के फंसे होने की सूचना सामने आई है। आप एक्सक्लूसिव वीडियो में देख सकते हैं कि गौला नदी के जल प्रलय और दोनों तरफ उठान के बीचो बीच एक टापू पर हाथी फंसा हुआ है जो इधर उधर जाने का प्रयास कर रहा है लेकिन नदी का पानी इतने उफान पर है कि हाथी भी इधर जाने की हिम्मत कर रहा है ना ही उस ओर केवल टापू में पानी कम होने का इंतजार कर रहा है।

नदी में सुबह से ही 90000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, लोगों का कहना है कि 1993 के बाद यह हालात देखने को नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से गौला पुल का एक हिस्सा भी बह गया है लिहाजा आवागमन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है और गौला नदी के तटवर्ती इलाकों में लगातार कटाव होने की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here