यह कैसा धरना जब यात्री परेशान हो रहे है,प्रतापनगर की खस्ताहाल सड़को को ठीक करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन व चक्काजाम,

0
282

टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत खराब व खस्ताहाल सड़कों को लेकर लमगांव के समीप जुकाणी में स्थानीय ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है जिससे लमगांव से ऋषिकेश देहरादून टिहरी आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा जिला

ग्रामीणो ने कहा कि प्रताप नगर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर हमने पिछले सप्ताह शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह प्रताप नगर की खस्ताहाल सड़कों को जल्दी से जल्दी डामरीकरण करवाने के साथ-साथ सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार लगाएं जिससे आने जाने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो परंतु अभी तक प्रताप नगर की खस्ताहाल सड़कों को ठीक नहीं किया गया जिसको लेकर आज जुकाणी के पास ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया है और जब तक सड़कें ठीक नहीं की जाती हैं तब तक चक्का जाम जारी रहेगा वही ग्रामीणों का कहना है कि डोबरा चांठी पुल से लेकर लमगांव तक और डोबरा पुल से लेकर मदन नेगी तक सड़कों के बुरे हाल हैं जिसमें कभी भी दुर्घटना घट सकती है इनको तत्काल ठीक किया जाए वही

वही प्रतापनगर के उप जिलाधिकारी प्रेमलाल मौके पर पहुंचकर चक्का जाम धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों को मनाने की कोशिश में लगे हैं ओर उपजिलाधिकारी ने कहा कि जल्दी ही प्रतापनगर की समस्त खस्ताहाल सड़को को ठीक करने के लिए विभागों को बोल दिया है लेकिन ग्रामीण है कि मान ने को तैयार नही है ग्रामीण लिखित आदेश की मांग कर रहे है

लेकिन आश्चर्य की बात है कि कई सवारियों जाम के कारण सही समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाए,सवारियों ने कहा कि यह किआ बात का धरना जब आने जाने वाली सवारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है सवारियों ने धरने वाले लोगो पर राजनीति करने का तक आरोप लगा दिया कि अगर इन्हें धरना करना था तो जिला मुख्यालय य उपजिलाधिकारी कार्यालय में जाकर धरना देते जहां से समस्या का हल होना है यह पर धरना चक्काजाम करने से तो आने जाने वाली सवारियों को दिक्कत हो रही है यह तो सब राजनीति हो रही है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here