प्रतापनगर के लिए देहरादून से रोडवेज सेवा शुरू, ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर पीआरओ भजराम पंवार का आभार प्रकट किया,

0
644

टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लिए फिर से रोडवेज की बस सेवा शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बस सेवा शुरू हुई है। यह बस सेवा देहरादून से सुबह 5 बजे चलेगी और दोपहर 12:30 पर प्रतापनगर पहुंचेगी ओर 1 बजे दोपहर प्रतापनगर से वापस लौटेगई जो शाम 6 बजे देहरादून पहुंचेगी,

टिहरी बांध से प्रभावित प्रतापनगर के लिए रोडवेज ने डोबरा-चांटी पुल के शुभारंभ के दिन बस सेवा शुरू की थी, लेकिन कुछ महीने बाद ही बस सेवा बंद हो गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ भजराम पंवार ने बस सेवा शुरू करने के लिए सीएम से अनुरोध किया। उनका कहना था कि प्रतापनगर ब्लॉक से साथ ही तहसील मुख्यालय भी है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी।

आज देहरादून से प्रतापनगर तक रोडवेज बस शुरू होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर उनके पीआरओ भजराम पंवार का धन्यवाद आभार प्रकट किया,

ग्रामीणों ने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में रोड़वेज बस चलने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. यह क्षेत्र काफी दुर्गम है, जहां पर बस सेवा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही थी.

लोगों का कहना है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पीआरओ भजराम पंवार के प्रयासों के कारण उनको बस सेवा मिली है. जिसके लिए उन्होंने उनका आभार जताया है.

यह बस देहरादून ऋषिकेश चंबा डोबरा चांठी पुल लमगांव होते हुए प्रताप नगर तक आवागमन करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here