उत्तराखंड एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारी इम्प्लाईज फेडरेशन के गढ़वाल मंडल का अधिवेशन बौराड़ी में हुआ आयोजित,

0
352

उत्तराखंड एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारी इम्प्लाईज फेडरेशन के गढ़वाल मंडल का अधिवेशन बौराड़ी के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। अधिवेशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष करमराम ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फेडरेशन 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत है। लेकिन अफसोस है कि सरकार के मुखिया उनकी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया। भले ही मुखियाओं ने मिलने पर उनकी मांगों को लेकर हामियां तो भरी गई, लेकिन मांगों पर कार्यवाही आज तक नहीं हुई है। अधिवेशन के विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर व महासचिव हरि सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। लंबित मांगों पर फेडरेशन अडिग है। फेडरेशन के विभिन्न जनपदों से जुटे सभी पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही तेज करने की बात कही। वक्ताओं ने फेडरेशन को लेकर प्रदेश सरकार की उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर करते हुये यह भी कहा कि 15 दिनों के भीतर फेडरेशन की मांगों को लेकर यदि सरकार ने कदम नहीं उठाया तो, फेडरेशन 15 दिन बाद राज्य स्तरीय आंदोलन करने को बाध्य होगा।
सम्मेलन की शुभारंभ दीप प्रज्वलन से होने के बाद अतिथयों को बैच व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने फेडरेशन के पदाधिकारियों का सफल कार्यक्रम के लिए आभार जताया। इस मौके पर संगठन सचिव गंभीर सिंह, अनूप पाठक, इंद्र लाल आर्य, मोदीमल तेगवाल, श्याल लाल शाह, चंद्र लाल भारती, विजय बैरवाण, वीसी शाह, एसएल गौतम, भीम लाल मेहरा, महेश चंद्र बुरियाल, राकेश कोहली, बच्चन लाल जितेला, आरएल खत्री, नवीन कुमार, ओम प्रकाश, मोहन लाल आदि फेडरेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here