टिहरी झील में चलाई जा रही 7 नाव बन्द,झील से सटे गाँवो के ग्रामीणो का आवागमन बन्द,

0
286

टिहरी झील बनने के बाद प्रताप नगर के लोगों के लिए झील के समीप बसे ग्रामीणो के लिए जिला मुख्यालय में आवागमन करने के हेतु पुनर्वास विभाग के द्वारा 7 बोट (नाव)लगाई गई थी

जिनका पुनर्वास विभाग द्वारा नियमानुसार नाव संचालित करने के लिए निविदा निकाली गई जिसमें के बाद 22 जून 2020 से टिहरी झील के ऊपर ग्रामीणों के आवागमन के लिए 7 वोट चलाई गई

लेकिन आज अचानक वोट मालिकों ने टिहरी झील में लगाई गई 7 वोट का संचालन बंद कर दिया

वोट मालिकों का कहना है कि हमने पुनर्वास विभाग के नियमानुसार 22 जून 2020 से 7 वोटों का संचालन टिहरी झील में ग्रामीणों के आवागमन हेतु लगाई और जून से अब तक पुनर्वास बिभाग द्वारा नाव का कोई भी किराया बोट मालिको को नही दिया गया जिससे वोट मालिको के सामने समस्या खड़ी हो गई ,जिसके बारे में हमने कुछ दिन पूर्व पुनर्वास विभाग को एक पत्र देकर मांग की थी कि दीपावली आने वाली है और दीपावली आने से पहले बोट मालिकों का जो किराया धनराशि है उसे जल्दी दिया जाए, क्योंकि पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल उधार देने से मना कर दिया इसलिए आज टिहरी झील की में लगी सभी 7 वोटों का संचालन बंद कर दिया है हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि वह जल्दी से जल्दी हमारा नाव का किराया का भुगतान कर दें ताकि नाव चालक का वेतन व पेट्रोल पंप का का धनराशि दे सके,

बाइट मोहित रावत बोट मालिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here