एक्सकुलुसिव-3 साल से एक ही जिले में कार्यरत अधिकारियों के स्थानांतरण सूची तैयार,राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई सूची

0
431

भारत निर्वाचन आयोग के नियमावली के आधार पर 3 साल से अधिक एक ही जिले में कार्यरत अधिकारियों की सूची उत्तराखंड के सभी जिले से राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड को भेज दी है

पेयजल बिभाग उत्तराखंड से टिहरी जिले से सतीश चंद्र नौटियाल अधिशासी अभियंता जल संस्थान, रुद्रप्रयाग से संजय सिंह, चमोली से डीके जैन,अरुण प्रताप,देहरादून से नामित रमोला, चंपावत से बिलास यूनुस,

सूचना विज्ञान केंद्र nic बिभाग में टिहरी जिले से सौरभ रतूडी बागेश्वर से भावेश जगरिया उधमसिंह नगर से दीपक जोहरी,उत्तरकाशी से सुरेश कुमार, चमोली से रविंद्र सिंह, देहरादून से प्रकाश भंडारी, पौड़ी से बद्री चंद नेगी, व श्रीमती भजनी,बागेश्वर से रतीलाल शाह,

कृषि एवं कृषि कल्याण बिभाग उत्तराखंड टिहरी जिले से जे पी तिवारी, चमोली से आर एस खेतवाल उत्तरकाशी से सचिन कुमार व गोपाल सिंह भंडारी, पौड़ी से लोकेंद्र बिष्ट व गिरीश चंद सैली, चंपावत से राजेंद्र उपरेती उधम सिंह नगर से अमित कुमार

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड टिहरी जिले से कमल सिंह नेगी लोक निर्माण विभाग बोराड़ी, चमोली से मुकेश परमार, प्रमोद गगाड़ी, शिवम मित्तल, शरद कुमार,रवि प्रकाश, विकास बडौला, रुद्रप्रयाग से पवन कुमार व इंद्रजीत उत्तरकाशी से दीपक पवार, पौड़ी गढ़वाल से प्रत्यूष कुमार, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, निर्भय सिंह, महिपाल सिंह,आलोक कुमार,बद्री प्रसाद, गोविंद सिंह,

ग्रामीण निर्माण विभाग चमोली से एलपी भट्ट अमरीश रावत चंपावत से कमलेश कुमार,

सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग चमोली से दीपांकर सिंह,बहादुर सिंह, राहुल नेगी, चंपावत से प्रशांत कुमार, उधम सिंह नगर से बीके सिंह व विशाल प्रसाद,

 शहरी विकास टिहरी जिले से राजेंद्र सजवान, चमोली से अनिल पंत, गुरदीप आर्य, चंपावत से कमल कुमार,उधम सिंह नगर से मोहम्मद इस्लाम, जगदीश चंद्र, हरिचरण, संजीव मल्होत्रा, श्रीमती सरिता राणा, श्री संजय कुमार,

सूत्र

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here