THDC के बढ़ते कदम,सेवा टीएचडीसी ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना का देहरादून जिले के सभी ब्लॉकों में किया जन जागरूकता कार्यक्रम,

0
434

सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से सवाल सामजिक संस्था द्वारा – प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक व जन जागरूकता अभियाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

इस कार्यक्रम में “प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (PM-KUSUM) सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुविधा और अतिरिक्त कमाई” विषय पर देहरादून के 6 ब्लॉक चकराता, कालसी,विकासनगर, डोईवाला, सहसपुर, रायपुर, में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों और ग्रामीणों को जागरूक करना था,

सवाल सामाजिक संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ठ ( मधु) ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा ग्रामीणों के लिए अनेकों योजनाएं भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं जिनकी जानकारी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रही है ओर सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से सवाल सामाजिक संस्था ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों को भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता के माध्यम से जानकारी दे रही हैं,जिससे ग्रामीण काफी प्रभाबित हुए,

सवाल सामाजिक संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि सेवा टीएचडीसी के द्वारा ग्रामीणो के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य कर रही है,

कार्यक्रम में सेवा टीएचडीसी की ओर से अनामिका बूडाकोटि (प्रबंध सामाजिक एवं पर्यावरण) सेवा टीएचडीसी तथा लक्ष्मी बिष्ठ ( मधु) संस्थापक सवाल सामाजिक संस्था मौजूद रही। नाटक के प्रतिभागी वेदांत,दीपा, अंशिका, डोली, कनिका, रिया, रिषभ, पवन, लकी,राहुल, तनीषा, संजना, विनोद, अभिनव, दिव्यांश,अरविंद,आदि ने अपने अभिनय से सबको जागरूक किया।

कई ग्रामीणो ने तो इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here